विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news बिलासपुर। जिले के मस्तूरी ब्लॉक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल गबन मामले में कलेक्टर ने सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी और खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा को मुख्यालय अटैच कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों को तत्काल कार्य क्षेत्र का प्रभार छोड़कर मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

उनकी जगह सहायक खाद्य अधिकारी अजय मौर्य और खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान को मस्तूरी का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है। वहीं, जिले के अन्य क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों के प्रभार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मामला मस्तूरी क्षेत्र के दुकानों में चावल गबन की शिकायत और जांच के बाद कार्रवाई न करने तथा फाइल को दबाने से जुड़ा है। शिकायत के अनुसार, मस्तूरी के ग्राम पंचायत सुलौनी के एक दुकानदार द्वारा 300 क्विंटल चावल का गबन किया गया था। इस मामले में मस्तूरी एसडीएम कार्यालय ने एफआईआर के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा था। इस पर लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। इसके अलावा, सीपत तहसील के पौड़ी क्षेत्र में 100 क्विंटल चावल गबन का मामला भी सामने आया था।








