

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 मल्हार/पुलिस चौकी मल्हार में चौकी प्रभारी ओंकार धर दीवान ने होली को लेकर चौकी क्षेत्र के कोटवारों, सरपंचों एवं गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने निवेदन किया की होली खूब उत्साह, उमंग एवं पारंपरिक ढंग से मनाए, परंतु ख्याल रखें की शालीनता एवं शांति व्यवस्था भी बनी रहे।

उन्होंने यह भी अपील किया कि शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचे और अपने बच्चों तथा परिवार के साथ होली त्यौहार का आनंद उठाएं। पुलिस तो गलत तत्वों पर ध्यान रखेगी ही परंतु सभी पार्षदों सरपंचों एवं जिम्मेदार नागरिक भी पुलिस की मदद करें ताकि व्यवस्था बनी रहे और त्योहार की गरिमा भी।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त्य, मिलूराम कैवर्त्य, सुशील चौबे, आशुतोष वर्मा, मनराखन कैवर्त्य, रमेश यादव, रामफल कांत, रंजन साहू, गायत्री रज्जू देवार,प्रमोद थवाईत (पार्षद)।

राजकुमार वर्मा पुर्व महामंत्री भाजपा, शेषनारायण गुप्ता, ओमप्रकाश पांडे, रामनारायण कश्यप, रवि धीवर, जितेंद्र रात्रे, उषा कुर्रे सरपंच कुटेला, हुलेश राम खूंटे सरपंच चौहा,जीवनदास एवं हीरालाल गंधर्व नगर कोटवार, बहोरन दास पकरिया, रामलाल ग्राम मटिया, लखन दास सरसेनी, शिवकुमार बिनौरी, रेखा नेवारी, कैलाश बिनैका, शत्रुघन डगनिया, खोलबहरा बेल्हा, रमेश कुमार, जुनवानी (कोटवार)। के साथ अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।

