

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के कार्यकाल का दुसरा बजट आज वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पेश करते हूए छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने का रोड मैप तैयार कर दिया इस बजट मे छत्तीसगढ़ के गांव शहर नगर,गरीब किसान,युवा,महिला,मजदुर,बेरोजगार तथा कर्मचारियों के हित को ध्यान मे रखा गया हैं यह बाते पुर्व मंडल महामंत्री राजकुमार वर्मा ने कही।उन्होने कहा कि बजट मे माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने मह लोक सेवकों को सम्मानित कर प्रशासनिक दक्षता को प्रोत्साहन देने के लिये CM Excellence Award की शुरुआत। राजस्व विवादों को रोकने के लिए हक, त्याग एवं बंटवारा में लगने वाले लाखों रूपये के शुल्क को मात्र 500 रूपये किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के शहरों को आधुनिक और सुव्यवस्थित बनाने स्टेट केपिटल रीजन कार्यालय की स्थापना होगी। नगर निगमों में सुनियोजित सड़क निर्माण के लिए “मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना” की शुरुआत होगी।
रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के सर्वे कार्य हेतु 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल व्यवस्था के लिए कुल 4,500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। सुदूर अंचलों के दूरसंचार से जोड़ने मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना की शुरुआत होगी। न्यायिक प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए न्यायालयों का डिजिटलीकरण होगा।दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान. प्रदेश में आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी नर्सिंग कॉलज की संख्या, खाद प्रसंस्करण फूड पार्क के लिये 17 करोड़ रुपये का प्रावधान, सीएम नगरोत्थान योजना के लिये 500 करोड़ का प्रावधान होगा। यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास मे मील का पत्थर साबित होगा।


