विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news 24×7 बिलासपुर । नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर दावेदारों को निर्दलीय चुनाव लड़ना मंहगा पड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों और पार्षद पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 23 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर है। इसमें बिलासपुर नगर निगम में पार्षद चुनाव लड़ रहे 12 बागी कार्यकर्ता, बिल्हा का एक बोदरी का एक रतनपुर के 5 मल्हार के 4 कार्यकर्ता शामिल है। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे रतनपुर के 4 बागियों और मल्हार के एक बागी को भाजपा ने निष्कासित किया है। देखें जिन्हें निष्कासित किया गया है.










