

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चकरभाठा में शाला प्रवेश उत्सव पुरे धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजन किया गया एवं सरस्वती वंदन किया गया। इसके पश्चात नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर शाला के प्रथम दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक उपस्थित रहे।

शाला के प्राचार्य सतीश तिवारी के नेतृत्व में शाला प्रवेश उत्सव सभी गणमान्य नागरिकों पलकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रधान पाठक गरिमा साहनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया एवं खीर पूरी वितरण किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश साहू, मनोज यादव , मुबस्शिर अहमद, सविता राय ,श्वेता बिबे, ज्योति सिंग गौर नेमा श्री गुप्ता ,वीना बजाज, दीपमाला महंत, गार्गी सेन पात्रा, क्रिस्टीना बाबरा, मोनिका वर्मा, आशुतोष पांडेय ,कौस्तुभ स्वर्णकार ,आकांक्षा मिश्रा, मीनाक्षी शर्मा ,नेहा पांडेय ,शैलेश पातूरवार, नीलम शाक्य, सोनम तिवारी, रुचि द्विवेदी, स्नेहा शेखर, रिचा ताम्रकार, राजकुमारी रावलानी , एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

