आशीष ताम्रकार की रिपोर्ट
Hindtimes news छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलन के दाैरान मुख्यमंत्री के दुर्ग आगमन पर केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, गृह भाडा भत्ता का किया मांग मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता,जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का पी एफ खाते में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भांति 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण,चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर आज कलम बन्द- काम बंद हड़ताल किया गया, यह एक -एक शासकीय सेवक के हित फेडरेशन के सराहनीय निर्णय है,

जिसके लिए छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ शुरू से ही आंदोलन में भाग ले रही है, तथा इसके समर्थन में व्याख्याता साथियों काे आंदोलन में भाग लेने के लिए आह्वान किया था, जिसके मद्देनजर भारी संख्या में शिक्षक साथीयों ने अपनी सहभागिता हडताल में दिये, जिसके कारण अधिकतर जिलाे में चल रहे त्रैमासिक परीक्षा काे स्थगित करना पडा,,बता दे कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के पहले माेदी की गारंटी के रूप में प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों काे केन्द्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं गृह भाडा भत्ता देने का गारंटी दिया था, सरकार बनने के बाद 09 महिने बाद भी पुरा नही हाे पाया, भाजपा के घाेषणा पत्र समिति के अध्यक्ष माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी ने बकायदा विडियो जारी कर सत्ता में आते ही कर्मचारियों की इस बहु प्रतिक्षित मांग काे सत्ता में आते ही पुरा करने का माेदी का गारंटी दिया था, जाे आज तक पुरा नही हुआ, इससे त्रस्त हाेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले लगभग 116 से ज्यादा संगठनाे ने आज दुर्ग मे मानस भवन के सामने सभी विभागों के कर्मचारी, शिक्षक आधिकारियों सरकार के खिलाफ हल्ला बाेला, कर्मचारीयों मे सरकार के खिलाफ जबरदस्त राेष व्याप्त है,,कर्मचारी, शिक्षकाे एवं अधिकारियों ने जबरदस्त एकजुटता का परिचय दिया इस माैके पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग प्रमुख राजेश चटर्जी जी, जिला संयाेजक विजय लहरे, अनुरूप साहू एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ वाणिज्य व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे , गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमनलाल साहू प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, शिव शंकर सिंह प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार एवं अन्य वाणिज्य संकाय के साथीगण उपस्थित रहे।







