

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी। नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालयीन और विभागीय दिशा निर्देश के संबंध में विकासखंड मस्तूरी के 357 प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानपाठकों की बैठक विभिन्न जोनों में रखा गया| इसी कड़ी में शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल मस्तूरी में 14 संकुलों के 130 प्रधानपाठकों की उपस्थिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ने दिशा निर्देश दिया। उन्होंने विभागीय निर्देश में विद्यालय खुलने के पूर्व तैयारी में साफ सफाई, रसोई कक्ष को व्यवस्थित करने, शौचालयों को उपयोगी बनाने, बिजली पानी की व्यवस्था, पुताई, प्रिंट रिच आकर्षक वातावरण, शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, न्योता भोज, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण, पुस्तक, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन संचालन, अप्रेवशी बच्चो को शत प्रतिशत एवम नियमित उपस्थिती, जनसहयोग से बच्चो को पठन सामग्री वितरण, छात्रवृत्ति, शिक्षक दैनंदिनी, प्रधानपाठक की डायरी, किचन गार्डन, शिक्षण कार्य के प्रथम दिवस से समय सारिणी के अनुसार शिक्षण कार्य का संचालन, तीन माह का विषयगत शिक्षण रोड मैप,बालवाड़ी, स्कूल रेडिनेस, एफ एल एन , सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं व विभागीय निर्देशो का विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया | कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल हिर्री के प्राचार्य यूके पंकज, राजेश सिंह एपीओ साक्षर भारत, संकुल समन्वयक केके सिंह, सूरज क्षत्री, अरुण जायसवाल, सुचित्र चंदेल, सुरेश चेलकर,सतीश महिलांगे सहित प्रधान पाठक उपस्थित थे।

