आशीष ताम्रकार की रिपोर्ट
Hindtimes news खैरागढ़ ! आज छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ द्वारा जिले में संचालित समस्त निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के सम्मान हेतु जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन वेद विज्ञान विद्या मंदिर रोड अतरिया के स्कूल परिसर में किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुए और शिक्षकों को सम्मानित किया एवं उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं और उनका योगदान हमारे समाज के विकास में महत्वपूर्ण है।

विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण होता है, जो हमें मार्गदर्शित करता है शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है. गुरु से हमें माता-पिता के बाद शिक्षा प्राप्त होती है.
कार्यक्रम शुभारंभ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा और सभी शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती और सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि शिक्षक ही हमारे गुरु है। जो हमारा मार्गदर्शन करते है। बिना गुरु के शिक्षा ग्रहण नहीं होती है।

इस समारोह में जिले के समस्त निजी स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे और उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और शिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी, रमेंद्र कुमार डडसेना विकासखंड शिक्षा अधिकारी, कन्हैया पटेल जिला क्रीड़ा अधिकारी, राजेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल, नीलांबर वर्मा, पंडित मिहिर झा, कविता जंघेल, अरुण भारजद्वाज, सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।







