आशीष ताम्रकार की रिपोर्ट
Hindtimes news खैरागढ़ ! सोमवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से खैरागढ़ नगर का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की माने तो अभी एक दो दिन और जमकर बारिश होने की सम्भावना है.आज खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया। जहां बाढ़ प्रभावित लोगो को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया, विधायक ने बरसते पानी में प्रभावित लोगो से मिले। लंबे समय बाद खैरागढ़ में बाढ़ देखने को मिला है. 20 साल पहले भी इसी तरह का बाढ़ आया था. जहा खैरागढ़ पूरी तरह से जल मग्न हो गया था.

रात भर हुई बारिश से खैरागढ़ के सबसे ज्यादा प्रभावित अम्बेडकर वार्ड,इतवारी बाजार, के आलावा शिव मंदिर, धरमपुरा, बक्शी मार्ग, हुआ है. जहा लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. इधर प्रशासन के द्वारा खैरागढ़ के अम्बेडकर वार्ड के लगभग ढाई सौ रहवासियों को सुरक्षित जगह सांस्कृतिक भवन,प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाळा में शिफ्ट कराया गया है.जहा खाने पीने की सामन उपलब्ध कराया जा रहा है.







