विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी –छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में मस्तूरी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता 25 अगस्त को दुर्ग में आयोजित की गई जिसमें गोयल पॉवर जीम मस्तूरी के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन के साथ पाँच मेडल अपने नाम किए राज्य से लगभग 17 जिलों से 170 खिलाड़ी भाग लिए है

जहां इस प्रतियोगिता में मिनी सब – जूनियर, सब – जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर-1,2,3,4 (महिला एवं पुरुष) खिलाड़ी उपस्थित रहे जिसमें में गोयल पॉवर जीम मस्तूरी के खिलाड़ी, विशाल दास मानिकपुरी ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया, युवराज गेंदल ने दूसरा स्थान के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया साथ ही अरमान गेंदले, चेतन पटेल, कु. सुमन निषाद ने अपने प्रथम प्रयास में तीसरा स्थान प्राप्त किए हैं. जिसमे से विशाल दास मानिकपुरी का गोवा राष्ट्रीय स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है , विशाल दास ने भी अपने प्रथम प्रयास में ही गोल्ड मेडल अपने नाम किए और आगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगता में भाग लेंगे,गोरतलब हैं – इन सभी खिलाड़ियों के कोच प्रशिक्षक राष्ट्रीय विजेता पॉवर लिफ़्टर एवं प्रशिक्षक अरुण गोयल राजीव स्पोर्ट्स टैलेंट अवार्ड से सम्मानित है और गोयल पॉवर जीम मस्तूरी के संचालक हैं साथ ही इन्होंने विगत 7 वर्षों से मस्तूरी में जीम का
संचालन कर रहें है और लगातार पॉवर लिफ़्टिंग प्रतियोगिता में सीरियस खिलाड़ियों के सहयोग के साथ खिलाड़ियों
को तैयार करते आ रहें है ।








