राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा
Hindtimes news केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री का जांजगीर चांपा जिले में अल्प प्रवास के दौरान कार्यक्रम में शिरकत किया जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा के ग्राम मेहंदी में हनुमान मंदिर की दर्शन किए लोकसभा सांसद बिलासपुर साहू ने क्षेत्र के विकास के लिए भगवान हनुमान जी का विधिवत पूजन किया एवं आशीर्वाद लिया तथा इस अल्प प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता संबोधित किया संबोधन के दौरान हमने यह पूछा कि सड़कों पर मवेशी विराजमान है आदमी चल नहीं पा रहा है कारण क्या है इसके जवाब में सांसद साहू ने कहा कि यह सब कांग्रेस पार्टी की देन है इसलिए कांग्रेस पार्टी की देन है कांग्रेस के भूपेश सरकार ने गोठान बनाया उसकी सुरक्षा नहीं कर पाया गोबर घोटाला किया जिसकी वजह से आज छत्तीसगढ़ राज्य के सड़कों पर मवेशी विराजमान हो रहे हैं इसके लिए हमारी सरकार जवाब देही नहीं है यह पूर्ववर्ती सरकार की वजह से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है केंद्र में राज्य में यह सब भगवान श्री रामचंद्र जी के एवं हनुमान जी के आशीर्वाद से हमने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है यह एक बड़ी अच्छी सौगात है।
सांसद साहू के साथ में जांजगीर लोकसभा के सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े अंबेश जांगड़े शक्ति के पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
हमारे संवाददाता एवं स्टार प्रचारक राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि दोनों संसद की जांजगीर चांपा जिले में पामगढ़ विधानसभा के ग्राम मेहंदी में जोशीला स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात सांसद साहू ने मेहंदी स्थित बजरंगबली की मंदिर की चरणों में माथा टेका छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं संपूर्ण भारत की विकास की ओर अग्रसर होने की आशीर्वाद लिया।जांजगीर चांपा जिले में जांजगीर लोकसभा के इलाके में छह विधानसभा है छह विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायक है मगर कांग्रेस पार्टी के विधायक गढ़ को भारतीय जनता पार्टी की झंडा रोहण किया गया लोकसभा चुनाव के दौरान यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।
सांसद की सुरक्षा के लिए मुलमुला थाना प्रोटोकॉल के अंतर्गत ड्यूटी में तैनात थे कपिल राम साहू एवं पामगढ़ थाना प्रभारी शिवरीनारायण थाना प्रभारी एवं राहोद उप थाना प्रभारी।ग्राम मेहंदी के बाद शिवरीनारायण देवरघटा के मंदिरों का दर्शन किया आशीर्वाद लिया सांसद साहू बिलासपुर ने एवं कार के माध्यम से वापस बिलासपुर चले गए।







