

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी। मस्तूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मल्हार रोड टिकरी श्मशान घाट के पास एक राहगीर से मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने की घटना सामने आई है। यह वारदात धनगांव निवासी रजनीकांत कुर्रे के साथ हुई, जब वे उक्त स्थान से गुजर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार-पांच लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने रजनीकांत को रोककर उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।
रजनीकांत ने तुरंत मस्तूरी थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें।


