Hindtimes news 24×7मस्तूरी ग्राम नेवारी में बरगद,पीपल का एक एक पेड़ लगाकर शुरुआत की है उन्होंने कहा जो भी नागरिक एक वृक्ष लगाएंगे और अपनी माता की स्मृति को तो हमेशा याद रखेंगे ही यह धरती मां के लिए भी एक अनुपम सेवा होगी वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रहता है यह दृश्य हम कोविड के दौरान देख चुके हैं उसे समय वातावरण शुद्ध हुआ तो इससे लोग की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि हुई थी पीएम मोदी जी की एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को अपने मंडल में भी शुरूआत करते हुऐ बरगद और पीपल का पेड़ लगाकर ‘पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ जन अभियान शुरूवात की है बता दें कि भाजपा मंडल मल्हार में प्रतिदिन अलग-अलग बूथों पर पौधरोपण का कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।
पीएम मोदी जी ने इस अभियान को मन से जोड़ा गया साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपने मां के नाम एक पेड़ लगाने से भावनात्मक जुड़ाव के के तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी लगाएंगे एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम की शुरुआत की गई है पूरे प्रदेश में प्रति दिन लाखों पेड़ लगाई जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा मंडल मल्हार के अंतर्गत ग्राम नेवारी में मंडल महामंत्री के द्वारा शुरुआत की है साथ ही मंडल में निवासरत भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह की है। एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए








