विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news सीपत – होटल से खाना खाकर निकले अपनी गाड़ी से घर जाने निकले पत्रकार व उसके ड्राइवर के साथ युवकों ने मारपीट किया l सीपत थाना क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। परसाही निवासी ओम पुरी गोस्वमी, जो पेशे से पत्रकार हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार रात करीब 9:15 बजे वे अपने चालक अजय दास महंत के साथ किशोर स्वीट्स के पास कार खड़ी कर खाना खाने शिवराज होटल गए थे।करीब 9:30 बजे लौटने पर जैसे ही चालक ने कार स्टार्ट की, पीछे से आई एक टाटा ईवी कार ने उनकी कार के साइड मिरर को टक्कर मार दी। गाड़ी में बैठे 6-7 लोगों में से तीन उतरकर उनके चालक से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। जब ओम पुरी गोस्वामी बीच-बचाव करने उतरे, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे उनके गाल, आंख, पंजा और कमर में चोटें आई हैं। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। ओम गोस्वामी ने बताया कि हमलावरों में से एक पंकज विजय, निवासी सीपत जिसे वे पहचानते हैं, फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।








