विमल कांत
Hindtimes news24x7 मस्तूरी ।जनपद पंचायत मस्तूरी के सामने में सोनोग्राफी व एक्स-रे की सुविधा शुरू हो गई है, मस्तूरी क्षेत्र के लोग को राहत मिलेगी, शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत उपस्थित रहे।सस्ती दर पर जांच होने की वजह से मरीजों की संख्या यहां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जाएगी,यहां गर्भवती महिलाओं के साथ साथ अब हर तरह के मरीजों की जांच यहां होगी,इस संस्थान में जांच के लिए दो चिकित्सक पदस्थ है जो यहां आने वाले मरीजों की टेस्टिंग करेंगे।
चिकित्सक निरज कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के साथ साथ यहां अन्य रोग से संबंधित मरीज का टेस्ट किया जाएगा। मस्तूरी मुख्यालय में एक मात्र सोनोग्राफी, लैब, एक्स-रे सुविधा शुरू होने से मुख्यालय के साथ ही आस पास के ग्राम पंचायत से आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।ज्ञात हो कि मस्तूरी में पहले यह सुविधा नहीं थी जिसकी वजह मरीजों को दुर शहर में जाकर अस्पतालों में टेस्टिंग कराने के लिए जाना पड़ता था।लेकिन मस्तूरी मुख्यालय में सोनोग्राफी टेस्टिंग प्रारंभ होने से इसका सर्वाधिक लाभ इस क्षेत्र के गरीब तबके के मरीजों को मिलेगा।








