विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी/पचपेड़ी:क्षेत्र में लगातार अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों से चल रही है लगातार पचपेड़ी क्षेत्र के कई ग्रामों में कच्ची महुआ शराब की बिक्री की शिकायत नजदीकी पचपेड़ी थाना एवं आबकारी विभाग की टीम को दी जा रही थी ऐसे में अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण मामला को पचपेड़ी तहसीलदार ने संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार पचपेड़ी द्वारा सोमवार की रात ग्राम केवटाडीह टांगर में ग्रामीणों के खासकर महिलाओं द्वारा लगातार मिल रहे अवैध शराब के विक्रय संबंधी शिकायत पर रात्रि 9 बजे रेड कार्यवाही करते हुए घनसाय यादव के घर से अवैध शराब विक्रय करते पाया गया जहां कुल 54.6 किलोग्राम कच्ची शराब मिला , मौके पर पचपेड़ी पुलिस को बुलाया गया एवं उन्हें विधिवत अग्रिम कार्यवाही करने निर्देशित किया गया,जांच के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, पंचगण, कोटवार , सहित लगभग 100 महिला पुरुष उपस्थित रहे ।








