विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news समर्पण सुशीला सेवा संस्थान द्वारा एक सामाजिक पहल किया जा रहा है जिसमे विवाहयोग्य युवक – युवती समेत विधवा,विधुर व तलाकशुदा व्यक्तियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन शील साहित्य परिसर जांजगीर में 23 मार्च को संपन्न होने जा रहा है ।
ऑनलाइन के माध्यम से अग्रिम रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है बताया जा रहा है कि कन्नौजिया श्रीवास समाज का यह पहला परिचय सम्मेलन है अतः इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में युवक – युवतिओं की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है ।








