

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन तथा पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में अभिभावकों ने महाविद्यालय के अध्यापन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया अभिभावक दिलीप कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां अच्छे ढंग से संचालित होती है अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रूबी मिल्होत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अभिभावक अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वाह करके युवा पीढ़ी का भविष्य संवार सकते हैं ।

तत्पश्चात पूर्व छात्र सम्मेलन हुआ जिसमें महाविद्यालय के लगभग 50 पूर्व छात्र सम्मिलित हुए निर्वाचन द्वारा पूर्व छात्र समिति का अध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी को चुना गया भविष्य में महाविद्यालय को सहयोग करने की बात पूर्व छात्र समिति ने कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्वेता जायसवाल सहायक प्राध्यापक ने किया तथा आभार प्रदर्शन सौमित्र शर्मा सहायक प्राध्यापक ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर व्ही सी शुक्ला क्रीड़ाधिकारी डॉक्टर अजय सिंह सहायक प्राध्यापक गण श्रीमती चित्ररेखा श्रीवास, सुश्री बरखा हलवाई, श्रीमती हर्षा देवानी गुप्ता ,श्रीमती अंकिता श्रीवास आकाश पटेल, डॉक्टर ,श्रीमती सरिता पटेल , संजय कुर्रे एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित थे।

