राकेश कुमार साहू
Hindtimes चिरमिरी ///जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य के चिरमिरी जिला के अधीन हल्दीबाड़ी निवासी मोनिका कश्यप को फोन पर अनाप-शनाप गाली गलौज करने की धमकी दी जा रही है और धमकी देने वाला सीएएफ का आरक्षक है।

राजा बाबू कश्यप पिता हृदय कुमार कश्यप निवासी राहोद जिला जांजगीर चांपा थाना शिवरीनारायण का निवासी है जो की 12वीं बटालियन में सर्विस करता है जो की मोबाइल क्रमांक इतने से मोनिका कश्यप को अभद्र टिप्पणी कर गाली गलौज करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है मोबाइल नंबर है 830 58 00283//810912819//9171370939 के मोबाइल नंबर से धमकी देता है।
जबकि राजा बाबू कश्यप के नाम से 376 बलात्कार की मुकदमा चल रही है उस मुकदमे को वापस लेने के लिए आवेदिका मोनिका कश्यप के ऊपर दबाव बना रहा है एवं राजा बाबू दूसरे लड़कों से फोन करवा कर एवं इंस्टाग्राम में मैसेज करके धमकी दिलवा रहा है गाली गलौज करवा रहा है जिससेआवेदिका बहुत ही परेशान है हमेशा भयभीत रहती है आवेदिका का कहना यह है कि कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसकी जानकारी चिरमिरी के थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत की है और लिखित की शिकायत के आधार पर अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शरण लेगी ।राजा बाबू का कहना यह है कि मैं पुलिस वाला हूं मेरे खिलाफ में शासन एक्शन नहीं ले सकता इसलिए मैं खुलेआम किसी भी लड़की को जान से मार सकता हूं मेरे को कानून कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं सरकारी कर्मचारी हूं इस तरह की अपने आप को राजा महाराजा साबित करने में तुला है आवेदिका का कहना यह है कि राजा बाबू कश्यप के विरुद्ध धारा 376 घरेलू हिंसा अधिनियम भरण पोषण अधिनियम कि मुकदमे चल रही है उन मुकदमों को वापस लेने के लिए आवेदी का मोनिका कश्यप के ऊपर दबाव बनाते हुए प्रकरण को वापस लेने के संबंध में मोबाइल नंबर के नंबर से बार-बार धमकी दे रहा है एवं एक दूसरे के मोबाइल नंबर से भी धमकी भरा फोन किया जा रहा है आवेदी का भयभीत है ऐसे ही स्थिति में या तो आवेदिका अपने आप को खत्म कर देगी अगर खत्म कर देती है। अगर आत्महत्या कर लेती है तो सारी जिम्मेदारी आनावेदक राजा बाबू कश्यप के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की भी बात कर रही है इसके साथ-साथ यह भी उन्होंने कहा मेरे मां भाई-बहन को कहीं भी किसी वक्त खत्म करने की मोबाइल में धमकी दिया है इस आशय की सूचना थाना चिरमिरी में लिखित में शिकायत प्रस्तुत कर चुकी है।अनावेदक राजा बाबू कश्यप जिस बटालियन में कार्यरत है 12वीं बटालियन सीएएफ धनोरा जिला बालोद छत्तीसगढ़ आरक्षक क्रमांक 834।आवेदिका का कहना यह भी है कि राजा बाबू कश्यप के विरुद्ध जो मुकदमा चल रहा है उस मुकदमे के दौरान न्यायालय में उपस्थित अपनी दर्ज नहीं करता है राजा बाबू का वकील बार-बार समय की मांग करते हुए प्रकरण को लंबित करने में तुला है कभी दिल्ली में ड्यूटी है बोलता है तो कभी भोपाल में ड्यूटी है इसलिए मैं पेशी में उपस्थित नहीं हो सकता इसलिए वकील बार-बार समय मांगता है और न्यायालय का भी समय को बर्बाद कर रहा है।क्योंकि राजा बाबू कश्यप सरकारी कर्मचारी होते हुए भी बलात्कार जैसा किया हुआ है और जिस न्यायालय में मुकदमा चल रहा है उसे न्यायालय के मजिस्ट्रेट के द्वारा अग्रिम जमानत ले लिया गया है और अग्रिम जमानत से दौरान में आवेदीका मोनिका कश्यप को अपना पत्नी बताते हुए झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत कर अग्रिम जमानत ले लिया है वहीं दूसरी तरफ भरण पोषण एक्ट में मेरी पत्नी नहीं है का कर झूठा हालतनामा प्रस्तुत किया है यह कहां तक के न्याय संगत कार्य प्रणाली है।हमारे संवाददाता कहते हैं कि इस तरह की प्रकरण अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी करता है तो उसके विरुद्ध में निलंबन की कार्यवाही कर दी जाती है मगर ऐसे जो सैनिक है जो देश के रक्षक है वह देश के भक्षक बने हुए हैं








