

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एम.के. श्रीवास्तव के साथ मल्हार चौकी प्रभारी श्री ओमकारघर दीवान के द्वारा विद्यालय के पूर्व छात्र शहीद दीपक भारद्वाज को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री एम.के. श्रीवास्तव के द्वारा उनके जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया गया।

मल्हार चौकी प्रभारी श्री ओमकारघर दीवान द्वारा उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर एनसीसी तथा स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसके पश्चात प्राचार्य श्री एम.के. श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम एक रहेंगे तभी हम शक्तिशाली हो सकेंगे। उन्होंने विज्ञान के बढ़ते चरण चन्द्रमिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत पश्चिम के उपभोक्तावादी संस्कृति के स्थान पर अपने प्राचीन गौरव अध्यात्मिक शक्ति के साथ आगे बढ़ रहा है। आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद रखने, भारतीय संविधान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए संकल्प लेकर आगे बढ़ने का दिन है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी सदनों, एनसीसी तथा स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक मार्च पास्ट किया गया। मास पीटी, एरोबिक्स, योगा, कराटे, पिरामिड का भी प्रदर्शन किया गया। कक्षा छठवीं के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कु० शिल्पा आयाम, कु० खुशी साहू, कु० स्वर्णस्मिता तथा शिक्षिका श्रीमती लतिका दलाई के द्वारा भाषण दिए गए।

इस अवसर पर प्राचार्य श्री एम.के. श्रीवास्तव, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आयुष राजवाड़े, कु० साक्षी भारद्वाज, कु० भारती तिवारी (टेबल टेनिस), देवेन्द्र कुमार (वॉलीवाल), मित यादव (शतरंज), युमल सिदार, आर्यजीत (कबड्डी) को स्मृति चिह्न तथा मार्च पास्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले समूह को शील्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली से पधारे डॉ. हुकुम सिंह, (फॉर्मर डीन अकादमिक एंड डिपार्टमेंट एजुकेशन साइंस एंड मैथ्स NCERT), डॉ गगन गुप्ता (प्रोफेसर भौतिकी डिपाटमेंट एजुकेशन साइस एंड मैथ्स डीन एवं हेड NCERT) के साथ ही विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थिति थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री एच.के. साहू पीजीटी रसायन के द्वारा दिया गया। मंच का संचालन श्री सी. पी. साहू टीजीटी हिन्दी के द्वारा किया गया।

