

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मल्हार – आध्यात्मिक परिचर्चक तिलक राम साहू द्वारा ऐतिहासिक धार्मिक ग्राम मल्हार में मानस प्रवचन हेतु आवश्यक बैठक रखी गई। इस बैठक में उपस्थित सुधिजनों ने सुझाव दिए जिसमें लेखक राजेश पांडे ने ठाकुर देव चौक मंदिर में मानस पर प्रवचन को उत्तम बताया। पत्रकार ओमप्रकाश पांडे ने 19 से 26 फरवरी के मध्य आयोजन किया जाना चाहिए कहा अकत राम सिन्हा ने सभी समाज के प्रमुख जनों के साथ आवश्यक बैठक कर तैयारी किए जाने पर जोर दिया गया।

वहीं योगाचार्य दिलीप पांडे ने तन मन धन से सहयोग करना, स्वीकार इस बैठक में स्थान चयन हेतु तथा समाज प्रमुखों एवं आध्यात्मिक सुधिजनों की बैठक रविवार को संध्या 4 बजे ठाकुर देव में रखा जाना सब ने स्वीकार इस अवसर पर के के राय, एस एन गुप्ता आदि ने भी सुझाव रखें। ज्ञात हो कि तिलक राम साहू द्वारा मन दर्पण पुस्तक के माध्यम से रामचरितमानस की प्रमुख बातों पर लेख की रचना की गई है। यह सप्तदिवसीय आध्यात्मिक चर्चा प्रति दिवस 3 घंटा के लिए मल्हार में ही आयोजित होगा।

