

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी/ग्राम मानिकचौरी में भक्त माता कर्मा जयंती धुमधाम से मनाया गया
भक्त माता कर्मा जयंती के शुभ अवसर ग्राम मानिकचौरी में साहु समाज के समस्त पदाधिकारी तथा गण मान्य नागरिको की उपस्थिती मे आरती उतारकर मनाया गया।भाजपा मंडल मल्हार के अध्यक्ष राजकुमार साहु ने उनके जीवन परिचय की जानकारी देते हुए कहा कि प्रसिद्ध भक्तशिरोमणि, सन् 1070 में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में तेल के प्रसिद्ध व्यापारी श्री राम साहू के घर में जन्म हुआ था ।

भक्तशिरोमणि कर्माबाई ने कृष्ण भगवान को कई बार साक्षात अपने सामने बैठाकर खिचड़ा खिलाया। इन्हे मीरा के नाम से भी जाना जाता है मां कर्मा बाई दो बहन थी कर्मा और धर्मा। कर्मा बाई से साहू समाज का वंश चला और धर्मा बाई से राठौर समाज का वंश चला साहू राठौर दोनो तेली समाज के सरनेम है
छत्तीसगढ़ में निवासरत समस्त प्रकार के तेली,साहू, राठौर, साव, का कुल देवी माँ भक्त कर्मा को माना जाता है। इस अवसर चंद्र भान साहू अध्यक्ष राकेश साहू सचिव बहराने साहू खोलबहारा सीताराम केदारनाथ राजकुमार साहू फ़िरत जगदीश रामगोपाल रामावतार बिहारी शिवकुमार महावीर झंडीराम अमृत साहू कृष्ण कुमार विजय साहू सहित सभी सदस्य उपस्थित हुए


