विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news 24×7मस्तूरी।केंद्र सरकार द्वारा पुरे देश में पशु संगणना कराने हेतू पशुधन विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में भी पशु संगणना का कार्य नवम्बर माह से शुरुआत हो गया है। इस कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के लिये सभी जिलों को निर्देशित किया गया है।

बिलासपुर जिले में सयुंक्त संचालक डॉ जी एस तंवर के मार्गदर्शन में जिला में डॉ वीरेंद्र पिल्लै को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकास खंड मस्तूरी मे दिनांक 12.12.24 को 21 वीं पशु संगणना का प्रशिक्षण रखा गया। जिसमे मस्तूरी के समस्त सुपरवाइजर एंव प्रगणक को ट्रेनिंग दिया गया।प्रशिक्षण मे जिला से नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र पिल्लै, राहुल वैष्णव, बी एम पाण्डेय एंव विकास खंड मस्तूरी से डॉ यशवंत डहरिया, डॉ एम के यादव, डॉ पी के अग्निहोत्री, डॉ संजय राज एंव समस्त प्रागणक उपस्थित रहे।








