विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news नवोदय विद्यालय मल्हार में 7 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी बिलासपुर द्वारा चौथे दिन की वार्षिक शिविर प्रशिक्षण में अंतर्गत सीनियर डिविजन व सीनियर विंग एवं जूनियर डिविजन व जूनियर विंग का संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैंप के चौथे दिन रायपुर से आर्मी रिक्रूटमेंट डायरेक्टर कर्नल एन पी सेमलटी के द्वारा अग्निवीर योजना के बारे मे और सेना मे भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

उनके साथ कैंप कमांडेंट कर्नल अभिताभ श्रीवास्तव, कर्नल लोकेश देवा,लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, नीता जौहर के साथ समस्त एनसीसी अधिकारी एवम् सुबेदार मेजर नरेश कुमार के साथ सभी पी आई स्टॉफ उपस्थित थे तत्पश्चात एनसीसी कैडेट विद्यार्थियो को सी वी रमन यूनिवर्सिटी के डॉ अंकुर शुक्ला द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं यामिनी गोवर्धन सहायक प्राध्यापक द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवम् प्रसून श्रीवास्तव के द्वारा इलेक्ट्रिक में ट्रेनिंग के साथ ड्रिल, वेपन हैंडलिंग, टेंट पिचिंग,आर्मी सबजेक्ट्स
के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दी गई








