आशीष ताम्रकार
राहत राशि मिलने पर किसानों में हर्ष, जताया आभार
Hindtimes news मार्च में ओलावृष्टि से चना गेहूं की फसलों को हुई क्षति के लिए प्रभावित किसानों को प्राकृतिक आपदा क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने किसान बंधु संगठन के नेतृत्व में बाबा टेक सिंह चंदेल किसान नेता के साथ लगभग 6 माह तक संघर्ष किया इसमें किसानों को अक्टूबर में सफलता प्राप्त हुई दीवाली से पहले सभी प्रभावित किसानों के बैंक खाते में राशि जमा हो गई है,इस सफलता के बाद प्रभावित किसानों ने बाबा टेक सिंह चंदेल किसान नेता के साथ पगबन्धी गांव में बैठक करके फसलों को हुई

क्षति का सर्वे करने वाले पटवारियों, राजस्व कर्मचारियों, धमधा के तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर एवं मीडिया वालो के प्रति आभार व्यक्त किया, किसानों ने आंदोलन का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार प्रसार में सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले नेताओं और संगठनों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया,
किसान बंधु के पगबंधी बैठक में दिसंबर जनवरी में संगठन का वार्षिक अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है उल्लेखनीय है कि किसान बंधु संगठन धमधा ब्लाक के गठन को 22 साल पूरे हो गए हैं इस अवसर पर संगठन की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमे अध्यक्ष आत्मा साहू, उपाध्यक्ष रति वर्मा, चुमन साहू, भुवनेश्वर नेताम, कोशाअध्यक्ष लेखराम वर्मा, सचिव यशवंत चंदेल, प्रचार सचिव दादू शर्मा, भवानी सिन्हा, मीडिया प्रभारी जयप्रकाश विश्वकर्मा, कार्यकर्णी सदस्य पोषण वर्मा, पेखन यादव, सनत साहू, मदन वर्मा, टेकलाल चंदेल, गिरधर वर्मा, परमेश्वर साहू का मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया। इस बैठक में मोती वर्मा पूर्व सरपंच, सतीश सिन्हा सरपंच, चोवा वर्मा, हीरालाल चंदेल, माखन वर्मा, संतोष साहू, इत्यादि धमधा छेत्र के किसान वा ग्रामीण जन उपस्थित थे।








