

Vimal kant
Hindtimes दिनांक 25/04/2025 की शाम को भाजपा मंडल के पुर्व महामंत्री राजकुमार वर्मा नगर अध्यक्ष धनेश्वरी कैवर्त से फोन पर बात कर रहा था तभी सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर फोन पर महिला अध्यक्ष धनेश्वरी केवर्त को गालियां दे रहा था तभी राजकुमार वर्मा ने फोन पर उसे मना किया तो उसे भी मां बहन की गालिया देने लगा राजकुमार वर्मा ने सीएमओ से एक देश एक चुनाव पर परिषद बैठक मे प्रस्ताव लागकर पास करने का आग्रह किया था कि नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार वर्मा पर भड़कर गाली गलोज करने करने लगा जिसकी शिकायत उसने मल्हार चौकी में लिखित मे की हैं।उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के सीएमओ और कुछ ठेकेदार पिछले कांग्रेस सरकार की तरह कमीशनखोरी कर नगर पंचायत में भ्रष्ट्राचार करना चाह रहें पुराना कमीशनखोर नगर पंचायत मे लगातार सक्रिय हैं आवास मे भी जमकर कमीशनखोरी की ताक हैं।कुछ पुराने ठेकेदार और नगर पंचायत मल्हार मे भाजपा विरोधी पार्टी से निष्कासित लोगों की हितों कओ लेकर नगर सीएमओ की भुमिका संदिग्ध हैं।


