

विमल कांत की रिपोर्ट

Hindtimes news मस्तूरी/पचपेड़ी -25 अप्रैल को बिजली ऑफिस के आगे तहसील रोड पचपेड़ी में डीके टाइल्स के भव्य शो रूम शुभारंभ होने जा रहा है, इसी उपलक्ष्य पर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रसिद्ध किर्तनकार पंडित श्री कामता प्रसाद शरण जी के श्रीमुख से एक दिवसीय श्री राम कथा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी आयोजक गण द्वारा पूरा कर लिया गया है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों की संख्या में लोग श्री राम कथा सुनने दूर-दूर से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्री राम कथा का रसपान करेंगे।


