

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news चकरबेढा से खपरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क के जर्जर हालात के लिए जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने शासन प्रशासन से किया अपील
जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा की चकरबेढा से लेकर खपरी के जाने के रास्ते इतना जर्जर हो गए हैं कि शासन और प्रशासन के कान में जु तक नहीं रेंग रही यहां से प्रभावित पूरा ग्रामों का हालत खराब है सड़क की स्थिति को देखते हुए गंभीर दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है जगह-जगह लगभग 1 से 2 फीट तक गड्ढा बन गया है

जिसके कारण कभी-कभी गड्ढे में पानी भी भरा रहता है आने जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, यदि कोई इस क्षेत्र में अप्रिय घटना घटती है तो पूरा जवाबदारी शासन को देना होगा । और उन्होंने कहा कि इस रास्ते से गुजरना बहुत मुश्किल हो गया है । इसीलिए इस स्थिति को देखते ही शासन प्रशासन से इस समस्या को देखते सड़क को तत्काल मरम्मत या नया निर्माण करने का गुजारिश किया,और भी कहा कि अगर ये सड़क अगर नहीं बनता है तो हम प्रभावित ग्रामीण जनों के साथ बहुत जल्द भारी भीड़ के साथ हम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे , और नियम के तहत हम आदेश लेकर विभाग के पास एवं विधायक से भी हम अपील करेंगे।


