

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news ग्राम बकरकूदा के सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे का बुके ,मोमेंटो एवं श्रीफल नारियल से स्वागत किया गया गया । स्वागत के बाद जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा कि मेरे जीत का श्रेय पूरे विद्यार्थी व गुरु जन रहे उन्होंने शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को कुछ ट्रिक बताएं और कहा कि पूरे जनपद क्षेत्र में चार निशुल्क न कोचिंग क्लास खोला जाएगा जिसमें ग्रामीण वर्ग के छात्र-छात्राओं पढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक दिलीप कुमार भार्गव एवं प्राचार्य धनपत कांत उपस्थित रहे एवं सभी स्टाफ गण श्री राम गुलाब राय, अरविंद भारती,धर्मेंद्र जांगड़े ,संजीव सोनवानी,अनिल आनंद ,श्रीमती संगीताभार्गव ,हिमानी अनंत, प्रगतिशील, नीलिमा , मेघा उपाध्याय ,खुशी शुक्ला ,रिया गंधर्व ,दुर्गा चौहान, जीती घोष, मुस्कान जांगड़े, लखनी निषाद, हेमलता सोनवानी ,विक्रांत, चंद्र सेन कल्याणी, जगत ,सुमन जांगड़े, सुभद्रा ,योगेश्वरी समस्त स्टाफ उपस्थित रहे


