

विमल कांत
Hindtimes news मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत डांगनिया बिनैका में सेल्समेन पूर्वसरपंच पति राजू कुर्रे दो माह से हितग्राहियों को चावल राशन नही मिलने के कारण ग्रामीण परेशान हैं हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर रख लिया जाता है जबकि इस पंचायत से पूर्व सरपंच राजू कुर्रे सरपंच चुनाव प्रत्याशी था लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद से ही हितग्राहियों को चावल वितरण नहीं कर रहे है सेल्समेन और पूर्व सरपंच शासकीय योजनाओं में इन्हीं लोगों की मनमर्जी चलती है गरीबों को कभी भी समय पर राशन नहीं मिलता इस ग्रामीण लोकनाथ बंजारे ने बताया कि रामधनी बंजारे को बेतुका जवाब देते हुए कहा कि तुम मर जाओगे तभी चावल दिया जाएगा जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मस्तूरी एसडीएम और बिलासपुर कलेक्टर के पास शिकायत करने जाने की तैयारी कर रहे वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सब खाद्य अधिकारी के साठ गांठ से हो रहा है



