

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार कार्यकाल के दुसरे बजट में छत्तीसगढ के गांव शहर तथा नगर के विकास को ध्यान मे रखकर पेश किया इस बजट से छत्तीसगढ़ के किसान,युवा महिला तथा मध्यम वर्ग के हित मे हैं यह सभी बाते नगर पंचायत मल्हार के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्षा श्रीमति धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कही।उन्होने कहा कि महतारी वंदन के लिए 5500 करोड नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड तथा मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के लिए करोडो का प्रावधान महत्वाकांक्षी योजना है जो छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने सहायक होगा,बजट मे पेश सभी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी,उपमुख्यमंत्री माननीय अरूण साव जी तथा वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी को सादर धन्यवाद

