

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 नगर पंचायत मल्हार में 15 दिवसीय मेला का आयोजन प्रारंभ हो गया लेकिन मेला व्यवस्था को लेकर सीएमओ मनीष कुमार ठाकुर का कार्यप्रणाली निष्क्रियता का परिचय दे मेला मैदान में लाखों रुपये खर्च कर लगाई गईं हाई मास्क लाइट का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। बुधवार को पवित्र महाशिवरात्रि पर्व में जल चढ़ाने श्रद्धालुओ का रात्रि 12 बजे से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं को अंधेरे में ही रात काटनी पड़ी वही कई गांवों से व्यापारी अपना व्यापार करने दुकानें भी लगाए हुए है हर माह हजारों रुपये बिल के रूप में बिजली नगर को दे रही है। बावजूद इसके लाइटों की देखरेख न होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है मल्हार में करीब चार हाई मास्क लाइट लगवाई गई हैं विभिन्न जिलों से यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालु जैसे-तैसे कर रात व्यतीत कर अपने घर गए, लेकिन प्रशासन, विभागों की लचर व्यवस्था को कोसते नजर आए वही जैसे ही भाजपा के अध्यक्ष जीत कर आने के बाद ही नगर पंचायत सीएमओ को मल्हार की अव्यवस्था को लेकर चर्चा की साथ ही मेला लगने की जानकारी भी दी गई ताकि जल्द से निराकरण हो सके लेकिन सीएमओ तो मेला परिसर घूम घूम कर देख रहे है परन्तु समस्याओं का हल नहीं निकाल पा रहे है


