

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news24x7 मस्तूरी। जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 के ग्राम पंचायत कर्रा के हनुमान मंदिर से पुजा अर्चना कर नितेश सिंह ने आज प्रचार रैली निकाली, नितेश सिंह एवं उनके समर्थकों ने शक्तिप्रदर्शन करते हुए, ग्राम पंचायत कर्रा में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क चलाया, चुनावी प्रचार के दूसरे दिन नितेश सिंह की लोकप्रियता स्पष्ट दिखाई दे रही है। सैकड़ो कार्यकर्ता और उनके समर्थन रैली में हिस्सा ले रहे हैं, नितेश सिंह के चुनाव चिन्ह बरगद पेड़ छाप का असर अब गांव मोहल्ला गली के युवा मतदाताओं में सर चढ़कर बोल रहा, सब एक ही नारा जोरों से लगा रहे हैं की हमारी जित जीत सुनिश्चित है, नितेश सिंह के रैली को दुसरे दिन भी भरपूर समर्थन मिल रहा है,नितेश सिंह के द्वारा चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़ छाप मिलने के बाद से संघन जन संपर्क जारी कर दिया है। अपने जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में पहुंचकर लोगो से अपने जीत के लिए बरगद पेड़ छाप पर मुहर लगाकर जीताने की अपिल कर रहे है,और मतदाताओं से वोट रूपी आशीर्वाद देने की बातें कह रहे हैं।


