

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news मस्तूरी। नगर पंचायत मल्हार के धनेश्वर केवट की पत्नी धनेश्वरी केवट ने भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष के टिकिट के लिए की दावेदारी की है.और उन्होंने बताया की, नगर पंचायत मल्हार के विकास और मूलभूत समस्याओं को पूरा करने चुनावी मैदान में उतर रही है मल्हार के गौटीया पारा वार्ड नंबर 4 के निवासी धनेश्वरी केवट नगर पंचायत मल्हार के भाजपा की प्रबल प्रत्याशी ने दावेदारी की है।उनका कहना है कि नगर पंचायत मल्हार के लोगों के कहने और समाज के हित के लिए चुनाव लड़ रही है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इन दिनों दावेदारी करने वालो ने अपने अपने स्तर से दावा किया है। इसमें ऐसे कई नाम सामने आ रहे है लेकिन एक नाम ऐसा है जिसमें एक उम्मीद की जा सकती है कि टिकिट मिलने से उनकी जीत निश्चित होगी।
बता दे भाजपा नेता धनेश्वर केवट की पत्नी धनेश्वरी केवट ने नगर पंचायत मल्हार की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है।उनका मानना है कि अगर उनको पार्टी अध्यक्ष पद की टिकिट देते हैं तो है वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और नगर पंचायत मल्हार में विकास की गंगा बहाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी। चूंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए नगर पंचायत मल्हार में भी किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी,और जैसा कि आपको मालूम है कि महिलाओं को लेकर भाजपा की सरकार गंभीर है और सरकार खुद चाहती है कि महिलाओं के लिए ज्यादातर योजनाएं लागू हो ओर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिले।इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं निकाल रही है।
कई पदों में रहकर काम कर चुके है धनेश्वरी केवट
वर्ष 2000 से बाल्यकाल से राजनितीक 15 वर्ष तक केंवट समाज के लिए दिवाल लेखन, बेनर पोस्टर चिपकाने से लेकर नेतृत्व तक किया ।
वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड क्रमांक 04 से पार्षद चुनाव लड़ा ।
2006 से निरंतर समाज सेवा समाज सुधार नशा मुक्ति जन जागरण के लिए हमेशा तत्पर रहना ।
सत्य निज नाम संस्थान से जुड़कर वर्षों से ।
सत्य निज नाम परिवार अध्यक्ष के रूप में निरंतर 12 वर्ष से अभी तक कार्यक्रम का संचालन कर
मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमान् लखन लाल साहू जी (सांसद) का कार्यक्रम ।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमान् डॉ. कृष्णमुर्ति बांधी जी का तीन बार कार्यक्रम ।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद माननीय श्री अरूण साव जी का कार्यक्रम ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी का कार्यक्रम ।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष ठा. सुरेन्द्र सिंह जी का
कार्यक्रम दो बार अपने अध्यक्षता में कराया।
कार्यकर्तागण से पदाधिकारी, जनता से मधुर व्यवहार
दामन पर कोसो कोसो तक काई दाग नहीं ।
केंवट समाज के युवा होनहार व प्रत्याशी ।
कराटे मास्टर शास्त्रीय संगीत मे विशारद, शोशल मिडिया मे चर्चित्त है।
बता दे कि धनेश्वरी केवट पिछले 25 साल से भाजपा में सक्रिय रूप से जुड़कर काम कर रहे है ।

