

विमल कांत की रिपोर्ट
Hindtimes news स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाठा के कक्षा 6वीं 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों ने उर्जापार्क बिलासपुर का शैक्षणिक भ्रमण कर ऊर्जा संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

छात्र-छात्राओं ने पारम्परिक – गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों एवम नवीनीकृत – अनवीनीकृत ऊर्जा स्रोतों के बारे में विस्तार से अध्ययन किया । छात्र छत्राओ के मानसिक एवम बौद्धिक विकास हेतु भ्रमण के दौरान विभिन्न तरह के खेल का आयोजन किया गया जिसमे समस्त छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया खेल के विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार दिए गए । कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए गीत – संगीत , टँग ट्विस्टर आदि भी कराया गया जिसके छात्र छत्राओ न भरपूर आनंद लिया । बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को नैतिक मूल्यों की जानकारी दी गई ।

इस शैक्षणिक भ्रमण में कुल 140 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया । इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार से नेहा पांडेय, मीनाक्षी शर्मा, नीलम शाक्य, मंजुला पांडेय, आर्या साहू, आशुतोष पांडेय, शैलेश पातुरवार, पीयूष कोमरे समेत प्रधान पाठिका गरिमा शहानी का विशेष योगदान रहा ।

