

आशीष ताम्रकार जिला ब्यूरो
Hindtimes news धमधा – लगातार आमजन व जनप्रतिनिधियों के शिकायत मिलने के बाद नगर में चल रहे अवैध ओयो होटल धमधा में पुलिस ने दबिश दी है जहाँ पर 6 जोड़े युवक युवती अपना समय बिताने आये हुए थे पुलिस के पूछताछ के बाद उनका कोई उचित कार्य उस होटल में बिताने का नही पाया गया है पुलिस के द्वारा उन 6 प्रेमी जोड़ों को व संस्था के मैनेजमेंट पर बैठे अधिकृत व्यक्ति को थाना ले जाकर पूछताछ किया टी आई पी.डी चंद्रा ने बताया कि पूछताछ के बाद प्रेमी जोड़ो को परिजनों को सुपुर्द लिया

गया। वही संचालन कर रहे मैनेजर के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाएगा व बताया कि नगर में चल रहे इस प्रकार के धंधो पर लगातार पुलिस शिकायत पर कार्यवाही करती रहेगी। वही देखा जा रहा है कि ऐसे अवैध रूप से नगर में ओयो सेंटर सालो से धमधा नगर में संचालित हो रहा है जिस पर नगर के प्रशासनिक अमला कुम्भकर्ण की नींद पर है जिसमे आज दिनांक तक कोई बड़ी कार्यवाही करने के पक्ष पर नही है।जिससे आमजनों में काफी रोष भी देखा जा रहा है।नगर पंचायत द्वारा दिया गया है अनापत्ति प्रमाणपत्र
लगातार जनप्रतिनिधियों के शिकायत व प्रकाशन के बाद आनन फानन में नगर पंचायत द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र ओयो संचालक को दिया गया जिसमें बताया जा रहा है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र में ओयो होटल संचालन व प्रेमी जोड़े के रुकने से संबंधित कोई भी लेख नगर पंचायत अधिकारी द्वारा अनुमति नही दिया गया है।जो कि यह ओयो प्रेमी जोड़ो का अड्डा बन चुका है। धमधा नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवा जाहि करते है की पूरे धमधा नगर के नाम को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है लोगो ने बताया कि जहाँ पर नगर की वातावरण प्रभावित होती नजर आ रही है। भारी संख्या में युवक युवती पढ़ाई कर अपनी करियर बनाना छोड़ इस होटल में अपना समय बिता रहे है धमधा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवती इस अवैध संचालित ओयो होटल का शिकार होते दिखाई दे रहे है ये शासन प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती भी साबित हो रही है

